AIIMS Convocation Day: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज गुरुवार की सुबह ट्रेन से देवघर पहुंचे. राज्यपाल का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल देवघर पहुंचे हैं.
दोपहर 12 बजे देवघर पहुंचेंगी राष्ट्रपति
समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आज देवघर आ रही हैं. दोपहर 12:20 बजे राष्ट्रपति देवघर एयरपोर्ट पहुचेंगी. आज दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. 3 बजे राष्ट्रपति एम्स परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम पहुंचेंगी.
इसे भी पढ़ें
Deoghar Accident: सामने आयी हादसे की बड़ी वजह, यात्री के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
देवघर एम्स का प्रथम दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 48 MBBS छात्रों को आज सौपेंगी डिग्री