प्रतिनिधि, चितरा. शताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन डिसरगढ़ की अध्यक्ष मिसेज सीएमडी किरण झा के दिशा निर्देश पर चितरा कोलियरी के इसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी सताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा के सौजन्य से गुरुवार को कोलियरी प्रभावित क्षेत्र ताराबाद स्थित मध्य विद्यालय में 15 जरूरतमंद छात्र छात्राओं के बीच खेल व पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया. इस मौके पर सताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा की अध्यक्ष उर्मिला आनंद व महिला मंडल की सदस्य प्रतिभा सिंह, पूनम दास ने छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य व खेल सामग्रियों का वितरण किया, जिसमें से खेल सामग्रियों में बैट-बॉल, फुटबॉल के अलावा स्कूल बैग, पानी बोतल, कॉपी, पेंसिल, बिस्किट व चॉकलेट का वितरण किया. मौके पर शाखा अध्यक्ष सह मिसेज जीएम उर्मिला आनंद ने कहा कि मिसेज सीएमडी किरण झा के दिशा निर्देश पर सामाजिक कार्य करने के निर्देश पर सामाजिक कार्य किया जा रहा है, जिसमें जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामान प्रदान किये गये. वहीं बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु संगठन की ओर से कई कार्य और प्रशिक्षण चलाये जाते हैं. मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है