24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर स्टेशन में प्लेटफॉर्म के समीप कचरे का अंबार, बदबू से रेलयात्रियों को परेशानी

रेलवे देवघर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी में है, लेकिन देवघर स्टेशन में कई समस्याएं हैं. देवघर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के समीप कचरे का अंबार लगा हुआ है.

संवाददाता, देवघर : रेलवे देवघर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी में है, लेकिन देवघर स्टेशन में कई समस्याएं हैं. देवघर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के समीप कचरे का अंबार लगा हुआ है. प्लेटफॉर्म नंबर एक के समीप रेलवे ने कचरा का कंटेनर व डंपिंग यार्ड बना रखा है. इस यार्ड में प्लेटफॉर्म व ट्रेन से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा को फेंका जा रहा है, लेकिन नियमित कचरे का उठाव नहीं होने पूरे प्लेटफॉर्म नंबर एक में बदबू फैली रहती है. इससे प्लेटफॉर्म पर यात्री बैठ नहीं पा रहे हैं. रेल यात्रियों को मुंह पर कपड़ा रखकर गुजरना पड़ रहा है. रेल यात्रियों ने रेलवे कह इस अव्यवस्था पर नाराजगी भी प्रकट की है.

नये प्लेटफॉर्म के फर्श में पानी का जमाव

पीएम गति शक्ति योजना के तहत देवघर स्टेशन में नया प्लेटफॉर्म व प्लेटफॉर्म नंबर एक का फर्श भी नये सिरे से बनाकर टाइल्स लगाया गया है, लेकिन नये फर्श में तकनीकी खामियों की वजह बरसात का पानी जमा जा रहा है. फर्श का ढलान नहीं बनाये जाने से बरसात के पानी का जमाव हो रहा है. विस्तारीकरण में चेकर लगाने व भवन का निर्माण किया जा रहा है. भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य में मोटा बालू का प्रयोग किया जा रहा है. आसनसोल डिविजन के एकमात्र वर्क ऑफ इंस्पेक्टर के जिम्मे कई स्टेशनों का सौंदर्यीकरण का काम रहने की वजह से नियमित वर्क ऑफ इंस्पेक्टर देवघर निरीक्षण में नहीं पहुंच पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel