पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दिन के लगभग दो बजे झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है. इस वर्ष समय से मानसून की बारिश होने से किसानों को बेहतर खेती की आस जगी है. बारिश के बाद किसान खेत तैयार करने में जुट गए है. किसानों ने बताया कि रोहन नक्षत्र में जिसने भी बिचड़ा डाला था उसका बिचड़ा तैयार हो गया है. मंगलवार को अच्छी बारिश होने के कारण वैसे किसान अब धान रोपनी का कार्य शुरू कर सकेंगे. वहीं, तेज बारिश से बाजार क्षेत्र का कई सड़क जलमग्न हो गया था. हालांकि कुछ समय के बाद पानी सड़क से उतर गया. बाजार के लोगों के अनुसार बेहतर जल निकासी प्रबंधन नहीं होने के कारण सड़क में पानी जम जाता है. इसके कारण इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बाजार के पोस्टऑफिस रोड व ब्लॉक रोड में कुछ समय के लिए जलजमाव की स्थिति बन गयी थी. वहीं, ब्लॉक रोड में जल जमाव के बाद सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू करवा दिया गया है. हाइलाइटर्स: खेती में उतरे लोग, बारिश से पालोजोरी बाजार का कई सड़क हुआ जलमग्न झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है