Heavy Rain Havoc: देवघर में लगातार हो रही बारिश आमजन के लिए मुसीबत बनती जा रही है. शहर के कई इलाकों में घरों तक पानी घुस गया है. जबकि कई क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से मकान ढह गये, जिससे लोग बेघर हो गये. इस स्थिति में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार, शहर के सारठ व पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र में बारिश में तीन घर ढहने की सूचना मिली है.
मुखिया प्रतिनिधि ने की राहत दिलाने की मांग

बताया गया कि बुधवार को भी बारिश में झिलुआ पंचायत के बेलवरना गांव के शिबू महतो का खपरैल का कच्चा घर अचानक गिर गया. इससे घर में रखा अनाज व अन्य सामग्री बर्बाद हो गया. वहीं, मवेशियों को भी नुकसान हुआ है, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. घर गिरने से शिबू महतो के परिवार के सामने आर्थिक संकट आ पड़ी है. परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल को सूचना देकर आपदा के तहत राहत दिलाने की मांग की है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घर गिरने पर लगायी मदद की गुहार
वहीं, केचुवाबांक पंचायत के कपसा गांव में अलाउद्दीन अंसारी का घर भी मंगलवार रात को अचानक घर गिर गया. इसमें घर में रखे खाद्यान्न, कपड़ा व अन्य सामग्री बर्बाद हो गये. उन्होंने मुखिया व सीओ कार्यालय से सहायता की मांग की है. इसके साथ ही खेतों में भी पानी भर गये. जगह-जगह जल जमाव व सड़क की बदहाली से जन जीवन भी प्रभावित हो गया है. इसी तरह पालोजोरी की भुरकुंडी पंचायत के भुरकुंडी चीरापाड़ा के रहने वाले संजूलाल मुर्मू का घर बारिश की वजह से गिर गया है. उसका घर ध्वस्त होने से उसके समक्ष गंभीर स्थिति खड़ी हो गयी है. संजूलाल मुर्मू ने मदद की गुहार लगायी है.
यह भी पढ़ें बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ रही शिव भक्तों की भीड़, शिवलोक परिसर में कावंरिये कर रहे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
यह भी पढ़ें झारखंड के किसानों का कमाल, 208 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, वर्ल्ड बैंक ने की सराहना
यह भी पढ़ें Jharkhand News: झारखंड में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी जीत, 2024 की तुलना में 65% कम हुए मरीज