27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश ने छीना आशियाना, ठाढ़ी और मलहरा गांव में दो घर ढहे

मोहनपुर प्रखंड के मलहरा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ी और मलहरा गांव में बीते रात हुई मूसलधार बारिश ने दो गरीब परिवारों का आशियाना छीन लिया. बारिश के कारण कच्चे मकान धराशायी हो गये,

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड के मलहरा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ी और मलहरा गांव में बीते रात हुई मूसलधार बारिश ने दो गरीब परिवारों का आशियाना छीन लिया. बारिश के कारण कच्चे मकान धराशायी हो गये, जिससे दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं. घटना में हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने पंचायत से मदद की गुहार लगायी है, वहीं मुखिया ने जल्द स्थल निरीक्षण कर सहायता दिलाने का भरोसा दिया है. ठाढ़ी गांव निवासी दीनदयाल महथा का कच्चा मकान बीती रात हुई बारिश में पूरी तरह से धराशायी हो गया तथा घर के अंदर रखे अनाज, बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गये. वहीं मलहरा गांव निवासी कैलाश महथा का मकान भी अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे उनका परिवार बाल-बाल बचा. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में यह हादसा उनके लिए भारी संकट बनकर आया है. पीड़ित परिवारों ने मलहरा पंचायत की मुखिया खुशबू देवी से मुलाकात कर आवास योजना के तहत सहायता देने की मांग की. मुखिया ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी और उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी, ताकि पीड़ितों को सरकारी मदद मिल सके. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में कई कच्चे मकान जर्जर स्थिति में हैं, जिन पर खतरा लगातार बना हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पूरे पंचायत क्षेत्र में सर्वे कराया जाये और ऐसे परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर आवास योजना का लाभ दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel