24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Special Train 2025: होली में झारखंड से बिहार जाना हुआ आसान, चलेंगी तीन और होली स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम-टेबल

Holi Special Train 2025: झारखंड से बिहार के लिए तीन और होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इससे लोगों का सफर आसान होगा. रेलवे ने टाटानगर से बक्सर, रांची से जयनगर के बीच और टाटानगर से कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

Holi Special Train 2025: देवघर-होली के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टाटानगर से बक्सर के बीच, रांची से जयनगर के बीच और टाटानगर से कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल ट्रेन और टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च को रवाना होगी. जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को चलेगी.

टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल 12 मार्च को


08183 टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल 12 मार्च को 16:20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 07:45 बजे बक्सर पहुंचेगी, जबकि 08184 बक्सर-टाटानगर होली स्पेशल 13 मार्च को 10:00 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च को


08181 टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च को 13:00 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 02:00 बजे कटिहार पहुंचेगी, जबकि 08182 कटिहार- टाटानगर होली स्पेशल 13 मार्च को 03:50 बजे कटिहार से रवाना होगी और उसी दिन 16:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इसके अलावा 08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12 मार्च को 14:50 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी.

जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को


08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को 12:10 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel