23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली पर रेलवे का झारखंड, यूपी और बंगाल के यात्रियों को तोहफा, चलेंगी दो और होली स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम-टेबल

Holi Special Train 2025: होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल और कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.

Holi Special Train 2025: देवघर-होली में ट्रेन से घर लौटना या फिर वापसी दोनों मुश्किल हो गया है. अधिकतर सीटें फुल हैं. लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में ट्रेन का सफर आसान बनाने के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल और कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.

लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल 13 मार्च से


05060 लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल 13 मार्च, 20 मार्च और 27 मार्च को लालकुआं से 13.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 05059 कोलकाता-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन 15 मार्च, 22 मार्च और 29 मार्च को कोलकाता से 5.00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 15.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी. यह ट्रेन मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल 10 मार्च से


04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल होली स्पेशल कोलकाता से 10.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 11.03.2025 से 01.04.2025 के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel