करौं. प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फितर का पर्व सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर विरनगडिया, गंडुवा, नागादरी, तुलसीटांड़, केलीबाद, डूमरतर, टेकरा, लालगढ़, कसैया, बहादुरपुर, पाथरोल, बदिया समेत अन्य गांव के ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी. इस अवसर पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर शांति और खुशहाली की दुआ मांगी. पश्चात एक दूसरे के घरों में जाकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया. इस अवसर पर सभी नमाजियों द्वारा नववस्त्र धारण कर माथे पर टोपी लगाकर पंक्तिबद्ध बैठकर ईद-उल-फितर में नमाज अदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है