पालोजोरी. पुलिस ने शुक्रवार को खागा थाना क्षेत्र स्थित हरदिया जंगल में लगभग सप्ताह दिन पहले का मानव कंकाल बरामद किया है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. वहीं, मानव कंकाल किसका है, इस संबंध में कोई कुछ भी बताने में असमर्थ है. जिस जगह से मानव कंकाल बरामद हुआ है. वहीं, पेड़ में एक साड़ी टंगी हुई है. कंकाल के पास से महिला का लंबा बाल, खोपड़ी व हड्डियां सड़ी गली अवस्था में बरामद की गयी है. साथ ही एक मोबाइल, मंगल सूत्र भी बरामद हुआ है. जहां से कंकाल बरामद हुआ है, वह काफी घना जंगल है और लोग वहां जाने से कतराते हैं. यह भी बताया जा रहा है जिस जगह से कंकाल बरामद हुआ है, उसी के आसपास से किसी पेड़ में लटका हुआ हरदिया निवासी अंगद यादव का शव भी एक सप्ताह पहले बरामद किया गया था. हालांकि संबंध में कोई भी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है. यह भी चर्चा है कि उक्त कंकाल मृतक अंगद यादव की पत्नी का हो सकता है. अंगद के परिजनों ने मोबाइल व साड़ी की पहचान की है. बरामद कंकाल उसकी पत्नी की है या किसी और की पुलिस इसकी जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि जिस दिन से अंगद का शव बरामद हुआ है. उसके बाद से ही उसकी पत्नी घर से गायब है. फिलहाल पुलिस कंकाल को जब्त कर थाना ले आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है