मधुपुर. महाराष्ट्र के मुंबई-सांगली से प्रेमी संग भागी महिला को उसके पति ने मधुपुर से खोज निकाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के छपरा जिले के अकबरपुर निवासी एक युवक की शादी ढाई साल पूर्व हुई थी. शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर मुंबई चला गया. वहां पर किराये के मकान में रहता था. युवक वहां पर काम करता था. इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई. वह भी वहीं पर काम करता था. साथ ही उसका घर आना-जाना चालू हो गया. इधर एक सप्ताह पूर्व 14 जुलाई को उसकी पत्नी अचानक लापता हो गयी. इसके बाद युवक अपनी पत्नी की तलाश में जुट गया. उसे अंदेशा हो गया कि जान पहचान का युवक ही उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है. इसके बाद से वह पत्नी को खोज में निकल पड़ा. मोबाइल लोकेशन के आधार पर छपरा से बाइक से मंगलवार को खुद मधुपुर के एक गांव पहुंच गया और अपनी पत्नी को ढूंढ निकाला. हो-हल्ला होने पर गांव के लोग जमा हो गये. प्रेमी के साथ महिला को पुलिस ने थाना ले आया. थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को उसकी पत्नी के साथ घर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है