सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी घाट पर रविवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर गाड़ी को छुड़ाने का असफल प्रयास किया है. हालांकि इस दौरान सारठ पुलिस ने अजय नदी से तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर का जब्त किया. दरअसल, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ने गयी पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन पर पथराव किया. बताया गया कि रविवार को गुप्त सूचना पर एएसआइ अरबिंद कुमार दल बल के साथ थाना क्षेत्र के अजय नदी दामाकुंडी घाट अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ने पहुंचे. पुलिस को देखकर चालक बालू को ट्रैक्टर से खाली कर भागने लगा. पुलिस द्वारा ट्रैक्टर पकड़ने दामाकुंडी घाट जाने पर ग्रामीणों पुलिस का विरोध करने लगा. सारठ थाना पुलिस ने घटना की सूचना थाना प्रभारी सूरज कुमार को दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ दामाकुंडी घाट पहुंचकर चितरा थाना पुलिस और पत्थरड्डा ओपी को बुलाकर बल पूर्वक तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया है. बताया जाता है चालक ने झाड़ी में छिपाकर भाग गया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है