पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह लगातार प्रयासरत हैं. सोमवार को उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के पांच स्वास्थ्य उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पांच में तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद मिला. यहां एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे. वहीं दो केंद्रों में एक सीएचओ व एक एएनएम ही मौजूद थी. जबकि यहां दो एएनएम व दो सफाई कर्मी पदस्थापित हैं. कर्मियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दिन के 11ः40 बजे बैजनाथपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया. इस केंद्र में एएनएम रीना कुमारी प्रतिनियुक्त है. वहीं, दिन के 12 बजे के आसपास उपरबंधा स्वास्थ्य उपकेंद्र भी बंद मिला. यहां छवि कुमारी प्रतिनियुक्त हैं. 12ः10 बजे में बलियापुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भी बंद मिला. यहां मीरा कुमारी प्रतिनियुक्त हैं. इसके बाद दिन के 12ः30 बजे बगदाहा स्वास्थ्य उपकेंद्र में आयुष चिकित्सक डॉ वरुण कुमार व एएनएम भायलेट हांसदा मौजूद थीं, लेकिन यहां पदस्थापित दो सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए. वहीं, दिन के 1ः15 बजे बसकुपी स्वास्थ्य उपकेंद्र में सीएचओ स्नेहा कुमारी मौजूद थी. जबकि यहां पदस्थापित दो एएनएम ममता कुमारी व प्रभा सिन्हा अनुपस्थित मिली. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बंद रहने की लगातार शिकायत मिल रही थी. ग्रामीणों के शिकायत का सत्यापन करने के लिए सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया. इसमें बंद मिले स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पदस्थापित कर्मी व अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा. ———————– प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सोमवार के प्रखंड के 5 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का किया था निरीक्षण इन केंद्रों में प्रतिनियुक्त सात कर्मी मिले अनुपस्थित प्रभारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है