पालोजोरी. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पीडीएस के लाभुकों के बीच तीन माह के राशन का वितरण जून माह में करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में प्रभारी एमओ सुभाष चंद्र राय ने पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. प्रभारी एमओ ने सभी पीडीएस लीडरों को कहा कि पीला और गुलाबी राशनकार्ड के लाभुकों के बीच माह जून व जुलाई का राशन 1 से 15 जून तक वितरण करना है. जबकि 16 से 30 जून तक अगस्त माह का राशन का वितरण करना है. बताया कि जिस भी राशन कार्ड होल्डर का ई-केवाईसी हो गया उसके राशन कार्ड में नाम, पिता, उम्र और जेंडर में संशोधन नहीं होगा. उसको ऑनलाइन लॉक कर दिया गया है. साथ ही कहा कि राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता हो इसका ध्यान रखा जाए. मौके पर पीडीएस डीलर गोपाल प्रसाद साह, दिलीप कुमार टुडू, नयन कुमार दास, गौरव कुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी, सुनील चौधरी, धनेश्वर, ललिता देवी, लुखिद्र मुर्मू, ब्रज किशोर सिंह, निजामुद्दीन वारसी, अमीन अंसारी, कालीपदन किस्कू, वकील दे आदि मौजूद थे. ——– पालोजोराी में प्रभारी एमओ ने डीलरों के साथ बैठक कर दिये कइ आवश्यक निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है