करौं. तेली साहू समाज के कुल देवता बाबा नायक धाम गंजोबारी मैं चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव शुक्रवार को पूजा पाठ के साथ प्रारंभ हो गया. इस अवसर पर झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा नायक के पिंडी की पूजा-अर्चना की. वहीं, श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मनौती को लेकर उपस्थित चटिया से विशेष पूजन करवायी. इधर, बाबा नायक धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लखन गुप्ता, सचिव शंभूनाथ साव, प्रधान त्रिपुरारी प्रसाद राय द्वारा बाबा नायक धाम परिसर में ध्वजारोहण किया गया. मौके पर आगंतुक हजारों श्रद्धालुओं को नि: शुल्क भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है