23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर-ए काजी मौलाना रिजवानुल्लाह को किया गया सम्मानित

समारोह में उलेमाओं ने शहर काजी बनने पर मौलाना रिजवानुल्लाह कासमी को किया सम्मानित

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के जामिया रियाजुस्सालिहात सुरसुरा नवाडीह में मौलाना रिजवानुल्लाह कासमी को शहर काजी बनने पर उनके सम्मान में इस्तकबालिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में क्षेत्र के जाने-माने उलेमा व इमामों ने शिरकत किया. इस अवसर पर तमाम उलेमाओं ने मौलाना रिजवानुल्लाह को मुबारकबाद दी. इस अवसर पर मुफ्ती महमूदुल हसन कासमी ने कहा कि मौलाना रिजवानुल्लाह कासमी साहब का शहर काजी बनना पूरे जिले के लिए फर्क की बात है. कहा उनकी रहनुमाई में समाज को बेहतर दीनदार कयादत मिलेगी. कहा उम्मीद है कि वे इंसाफ और शरई उसूलों के साथ अपने फराइज को अंजाम देंगे. कहा हम सभी उलेमाओं को मिलकर उनके हाथ मजबूत करने चाहिए. उन्होंने जमीयत उलमा की मेंबरशिप को एक दीन का काम समझ कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी हिदायत दी उपस्थित उलेमाओं को दी. मौके पर कुत्बुर्रहमान कासमी, खालिद कासमी, मुफ्ती महमूदुल हसन कासमी, अब्दुल शकूर, मुहम्मद इदरीस, मुजाहिदुल इस्लाम, जमशेद, नफीस, उमर फारूक, हाफिज इमरान, हाफिज सैफुल्लाह, मौलाना मकसूद, मौलाना अशरफ, हाफिज सद्दाम, हाफिज रहमत, हाफिज नईम, कारी अब्दुर्रहमान सहित अन्य उलेमा-ए-किराम मौजूद थे. आखिर में दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन उलेमाओं द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel