23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यशाला में मड़ुआ व बाजरा की खेती पर दिया जोर

कार्यशाला में कृषक मित्रों को मिला मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करने का निर्देश

सारवां. ब्लॉक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव की देखरेख में कृषक मित्रों का एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कृषक मित्रों को अपने क्षेत्र के किसानों को मोटा अनाज मड़ुआ, कोदो, बाजरा, चोलिया के साथ हल्दी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने को कहा गया. वहीं, खरीफ फसल बीमा की जानकारी देते कहा कि किसानों का एक रुपये में बीमा होगा. आपके हिस्से में जितनी जमीन आती है, उतने का ही बीमा लाभ मिलेगा. कहा कि प्रखंड के उत्कृष्ट कृषक मित्र जो बेहतर प्रदर्शनी में ले जायेंगे उसे पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यशाला में उनलोगों को खरीफ फसलों में बारिश के दिनों में होने वाली बीमारियों के लक्षण के साथ बीमारियों से बचाव के लिए प्रयोग किए जाने वाले दवा की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी. इस दौरान बीटीएम आशीष कुमार दुबे, कृषक मित्रों ने अपने प्रोत्साहन राशि के भुगतान का मामला उठाया. मौके पर कृषक मित्र अध्यक्ष कांग्रेस यादव, मंटू सिंह, सुरेश यादव, श्यामसुंदर दास, अभिमन्यु राय, श्रीकांत यादव, अनोज बलियासे, रंजीत पंडित, कमलाकांत वर्मा, नीतू कुमारी, सुनील वर्मा, भोला मंडल, शंकर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel