मधुपुर. करौं प्रखंड क्षेत्र की बारा पंचायत निवासी मेहरुन बीबी की मिट्टी का मकान बारिश के कारण धराशायी हो गया. घर गिर जाने के कारण घर में रखा अनाज, बर्तन व कपड़े समेत अन्य जरूरी सामान मलबे में दब गया. महिला ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति पूर्व से ठीक नहीं है. ऐसे में यह घटना उनके लिए भारी संकट बनकर आया है. पीड़ित ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दिया है. साथ ही उन्होंने आवास योजना के तहत सहायता दिये जाने की मांग की है. हाइलार्ट्स : मधुपुर के करौं प्रखंड की बारा पंचायत की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है