करौं. थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडाकोली मध्य विद्यालय में ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान की चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय से चार पंखा, डेग, खेल का सामान, किट, मध्याह्न भोजन बनाने का सारा मसाला सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गयी है. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन स्कूलों में अब तक लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी है, लेकिन मामले का उद्भेदन अब तक पुलिस द्वारा नहीं किया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी गयी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इनदिनों क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन वे खौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है. इससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है