24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक पकड़ाया, बिजली के पोल में बांधकर की पिटाई

चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसियो गांव की घटना

सारठ बाजार. चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसियो गांव में बुधवार रात को चोरी की नीयत से एक कोलियरी कर्मी के घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. दरअसल, बोका मुर्मू के घर चोरी की नीयत से बीती रात के करीब दो से तीन बजे चोर घुस गया. इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया. वहीं, दो युवक भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने युवक को बिजली के पोल में बांध कर पिटाई की. ग्रामीणों ने बताया कि चोरी करने के उद्देश्य से तीन चोर घर में घुसा, जिसमें एक युवक को पकड़ लिया. वहीं, दो शातिर भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक को ग्रामीणों ने बिजली के पोल में बांध दिया. आक्रोशित भीड़ ने युवक के साथ मारपीट भी की. वहीं, घटना की सूचना पर पाकर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे चितरा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पोल में रस्सी से बांधे युवक को कब्जे में लिया और घटना की जानकारी ली. युवक ने पुलिस के सामने अपना नाम कुलदीप यादव ग्राम बीरमाटी का बताया. उसने बताया कि वे चितरा के बीरमाटी निवासी राजन मंडल तथा ढोड़िया गांव निवासी कन्हैया मंडल के साथ बाइक में सवार होकर आया था. वह चितरा इसीएल में एक कंपनी कार्य करते है. कन्हैया और राजन ने उसे फोन कर बुलाकर साथ लाया था. तीनों पीछे तरफ से बोका मुर्मू के घर घुसे थे. इसी बीच गृहस्वामी जाग गया तथा उसे पकड़ लिया. बाकी दोनों साथी भाग निकला. पुलिस ने युवक को साथ चितरा थाना ले गये. घटना को लेकर पुलिस ने गृहस्वामी व ग्रामीणों से भी पूछताछ की. जांच के क्रम में पता चला कि कन्हैया मंडल के विरुद्ध चोरी का मामला में वारंट है. ग्रामीणों ने कहा कि चोर का मनोबल काफी बढ़ा है. चोर किसान के घर से मवेशियों के चोरी कर ले जाता हैं. वहीं, घर के सामने से बाइक चोरी कर ले जाता है. हाइलाइटस : चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसियो गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel