मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरोल व भितिया नावाडीह के बीच सड़क के किनारे जोरिया के निकट झाड़ी से रविवार को विवाहिता का शव मिला है. महिला की उम्र करीब 25 साल बतायी जाती है. महिला का शव होने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण शव को देखने के लिए जमा हो गया. घटना की सूचना पर पाथरोल पुलिस पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या, पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. बताया जाता है कि मृत महिला गुलाबी कलर का सलवार सूट पहने है. हाथ में शाखा व चूड़ी है. मृत महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस शव की पहचान का प्रयास कर रही है. हालांकि पहनावे को देखने से प्रतीत होता है कि किसी अच्छे घर से है. शव पर बाहर से कोई गंभीर चोट दिखाई नहीं पड़ा. शव को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. शव की शिनाख्त के लिए कई लोगो ने सोशल मीडिया पर भी तस्वीर को डाला है, लेकिन रविवार शाम तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि संभवत: आसपास की महिला नहीं है. अन्यथा अब तक पहचान हो गया रहता. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है