24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के मोहनपुर में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, फेसबुक पर लिखा- By-By All Friends and Family

देवघर के मोहनपुर रेलवे हॉल्ट के समीप एक प्रेमी जोड़े ने दुमका इंटरसिटी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. इससे पूर्व प्रेमी ने फेसबुक पर बाय-बाय ऑल फ्रेंडस एंड फैमिली लिखा. इधर, मृतक युवक के पिता ने कहा कि अगर प्रेम प्रसंग की जरा भी जानकारी मिलती, तो दोनों की शादी करा देते.

India Railways News: देवघर-दुमका रेलखंड (Deoghar-Dumka railway line) में मोहनपुर रेलवे हॉल्ट (Mohanpur Railway Halt) के समीप एक प्रेमी जोड़े ने दुमका इंटरसिटी ट्रेन (Dumka Intercity Train) के सामने आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रूपायडीह गांव निवासी प्रेम प्रकाश यादव के छोटे पुत्र दीपक कुमार (22 वर्ष) और उसी गांव की 18 वर्षीय युवती की पहचान की है. घटना की जानकारी पुलिस को मोहनपुर हॉल्ट के रेलवे कर्मी ने दी.

ट्रेन के चालक ने घटना की दी जानकारी

बताया जाता है कि जिस ट्रेन से यह हादसा हुआ, उसी ट्रेन के चालक ने जसीडीह स्टेशन से फोन पर मोहनपुर हॉल्ट के रेल कर्मी को इसकी सूचना दी थी. सूचना पाकर एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, एसआई धीरेंद्र कुमार, एएसआई लोहिया उरांव, महेंद्रनाथ दुबे, रेलवे पुलिस कर्मी उमेश कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में मृतक के दोस्तों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि, घटना से पहले दोनों ने घरवालों को कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी.

फेसबुक पर लिखा- बाय-बाय ऑल फ्रेंडस एंड फैमिली

मोहनपुर हॉल्ट से कुछ दूरी पर स्थित पोल संख्या-16 व 17 के बीच में ट्रेन से कटने के बाद युवक-युवती का शव पटरियों पर बिखरी पड़ी थी. प्रेमी जोड़े की पहचान मृतक के दोस्त राहुल कुमार ने की. उसने बताया कि दीपक कुमार के साथ वह देवघर स्थित एएस कॉलेज में साइंस के छात्र थे. दोनों एक ही हॉस्टल में रहते थे. रविवार को दीपावली पर्व मनाने हमदोनों हॉस्टल से घर आये थे. सोमवार को एक ही सैलून में बाल भी बनवाये. रात करीब 11 बजे दोस्त ने फोन कर बताया कि कुछ पैसा पायेगा तो बोल अभी दे देंगे. तो हमें लगा कि मजाक में बोल रहा है. इसी बीच सुबह करीब चार बजे फेसबुक स्टेटस में बाय-बाय फ्रेंड्स एंड फैमिली लिखा था. सुबह होते ही सूचना मिली कि मोहनपुर रेलवे स्टेशन के समीप दो शव मिले हैं, जिसमें एक लड़का व एक लड़की है. फेसबुक स्टेटस की कमेंट देख मन घबरा गया. इसके बाद दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचा, तो शव को देख कर पहचान की. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी.

Also Read: दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग में जतरा पार्टी से भरा वाहन पलटा, एक दर्जन कलाकार घायल, दो की हालत गंभीर

पिता ने कहा : नहीं थी प्रेम-प्रसंग की जानकारी

युवक-युवती के ट्रेन से कटकर जान देने की सूचना परिजनों को मिलने पर दोनों के माता-पिता घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. मृतक के भाई एवं गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक युवक के पिता ने बताया कि पुत्र के साथ ही रात में खाना खाये थे. वहीं, रात में होम थियेटर में बज रहे गाने पर बच्चों के साथ डांस भी किया था. साथ ही सभी को हंसा रहा था. ये नहीं पता था कि सुबह होते ही वह हमें छोड़ कर चला जायेगा. पिता ने कहा कि यदि हमलोगों को प्रेम प्रसंग की जानकारी रहती, तो दोनों की शादी करा देते. इस प्रकार की घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है.

चार वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मृतक युवक व युवती का घर करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. सूत्रों के अनुसार, दोनों मोहनानन्द उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रा थे. दोनों एक ही साथ स्कूल आना-जाना करते थे. वहीं करीब चार वर्षों से दोनों में चोरी- छिपे मिलना-जुलना करते थे. जिसके कारण लोगों को दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का संदेह होने लगा था. जानकारी के अनुसार, दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाकर घर से आधी रात को निकले और दुमका-रांची इंटरसिटी के सामने दोनों ने एक-दूसरे को दुपट्टा से बांधकर ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों शव करीब 60 से 70 फीट की दूरी पर बिखरे पड़े थे. युवक के सिर में गंभीर चोट थी. वहीं युवती का शव क्षत-विक्षत हो गया था.

घटना की सूचना पाकर पहुंचे लोग

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, नवीन देव यादव, भूतनाथ यादव आदि मृतक-मृतका के घर पहुंचे व उनके अभिभावकों को ढांढ़स बंधाया. वहीं, दोनों का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद घर लाकर श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों के अनुसार, सिर्फ 50 फीट की दूरी पर दोनों के शव का संस्कार किया गया. मंगलवार को दिनभर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.

Also Read: Jharkhand News: दहेज की खातिर कोडरमा के सतगावां में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, सभी आरोपी फरार

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel