22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: मुआवजा नहीं मिलने पर झारखंड के तीन गांवों में रेल लाइन का काम बंद

Indian Railways News: मुआवजा का भुगतान नहीं होने की वजह से झारखंड में ग्रामीणों ने रेल लाइन का विरोध कर दिया. रेल लाइन बिछाने का काम रोक देना पड़ा है. देवघर जिला के मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन का काम इन दिनों तेज गति से चल रहा है, लेकिन इस रेल लाइन में पड़ने वाले मोहनपुर प्रखंड के 3 गांवों में मुआवजा के विवाद को लेकर काम बंद करवा दिया गया है.

देवघर : मुआवजा का भुगतान नहीं होने की वजह से झारखंड में ग्रामीणों ने रेल लाइन का विरोध कर दिया. रेल लाइन बिछाने का काम रोक देना पड़ा है. देवघर जिला के मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन का काम इन दिनों तेज गति से चल रहा है, लेकिन इस रेल लाइन में पड़ने वाले मोहनपुर प्रखंड के 3 गांवों में मुआवजा के विवाद को लेकर काम बंद करवा दिया गया है.

जिन गांवों में निर्माण कार्य रोका गया है, उसमें रामपुर, घुटिया दोंदिया एवं खपचवा गांव शामिल हैं. रामपुर गांव के कई लोगों का कहना है कि उन लोगों की बंदोबस्त जमीन इस रेल लाइन में जा रही है. इसकी मुआवजा राशि अब तक नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि जमीन पर वर्षों से इन लोगों का दखल है. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

ग्रामीणों ने बताया कि बंदोबस्ती से जुड़े सारे दस्तावेज होने के बावजूद भू-अर्जन विभाग से इस जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है. घुटिया दोंदिया एवं खपचवा गांव के कुछ लोगों को नोटिस तो दिया गया है, लेकिन भू-अर्जन विभाग की ओर से उनकी जमीन का मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है. इसलिए वे लोग काम का विरोध कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा, रांची से 30 लाख की नकली शराब के साथ बिहार व बंगाल के 5 तस्कर गिरफ्तार

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जमीन का पूरा मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक वे लोग रेल लाइन के निर्माण का काम नहीं होने देंगे. नेताओं ने अभी काम को रोकवा दिया है. दूसरी तरफ, मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन में मोहनपुर हॉल्ट से हिंडोलावरन, बड़ा झरना, खड़ियाडी, सिंहरायवाडी तक लेवलिंग का काम पूरा हो चुका है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel