Indian Railways: देवघर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेलवे एर्नाकुलम से पटना के बीच विशेष ट्रेन चलायेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से सप्ताह में एक बार चलेगी. इस दौरान रास्ते में जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर आदि स्टेशनों पर ट्रेन रूकेगी. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है.
क्या होगा ट्रेन का शेड्यूल

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 06085 एर्नाकुलम-पटना स्पेशल 25 जुलाई से 15 अगस्त तक हर शुक्रवार रात 11:00 बजे एर्नाकुलम से खुलेगी और यात्रा के चौथे दिन सुबह 3:30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 06086 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई से 18 अगस्त तक हर सोमवार रात 11:45 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और चौथे दिन सुबह 10:30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
ट्रेन में उमड़ रही भीड़
मालूम हो कि श्रावणी मेला को लेकर देवघर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बाबा धाम आने के लिए श्रद्धालु सबसे ज्यादा ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वजह से देवघर, जसीडीह सहित कई स्टेशनों पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ट्रेन में भी बुकिंग फुल चल रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: हर महीने 15 हजार महिलायें हो रही योजना से बाहर, जानें क्या है कारण
यह भी पढ़ें Gumla News: 5 महीने में सड़क हादसे में गई 136 लोगों की जान, मौत के ये आंकड़े जानकर उड़ जायेंगे होश
यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना