प्रतिनिधि, जसीडीह : संयुक्त जिला कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को भूमि संरक्षण सर्वेक्षण कार्यालय की ओर से कृषि यांत्रिक योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के एसएचजी समूह सहित अन्य किसान समूह व किसान शामिल हुए. प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना सहित अन्य कृषि यंत्र जैसे- ट्रैक्टर, पावर ट्रैक्टर, पंपसेट, सोलर पंपसेट आदि रखे गये थे. साथ ही किसानों को यंत्रों के बारे में जानकारी दी गयी. भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बताया कि किसान को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना व कृषि यांत्रिक योजना के तहत कृषि यंत्र दिया जायेगा. इसमें एसएचजी के 20 व मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 35 ग्रुप हैं. एसएचजी ग्रुप का पैकेज 6,25,000 रुपये का है. इसमें पांच लाख रुपये सरकार देगी और 1,25,000 रुपये किसान को देना है. जबकि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना में 50 फीसदी राशि सरकार देगी और 50 फीसदी राशि किसान को देना होगा. किसानों को अधिक से अधिक 10 लाख रुपये के उपकरण दिये जायेंगे. किसान अपनी पसंद से कृषि यंत्रों को ले सकते हैं. इससे किसानों को काफी लाभ होगा. ग्रुप के किसान अपने खेतों की जोताई कर दूसरे के खेतों को भी जोताई कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना में 50 फीसदी अनुदान राशि सरकार देगी, जबकि अन्य एसेसरीज सामान में 80 फीसदी मिलेंगी. मौके जिला कृषि पदाधिकारी यशराज, क्षेत्र पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार, लिपिक नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स संयुक्त कृषि कार्यालय परिसर में लगा प्रदर्शनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है