सारवां. प्रखंड क्षेत्र की कुशमाहा और नारंगी पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रही बिरसा हरित क्रांति बागवानी मिशन कार्यक्रम के तहत गड्ढा खुदाई का शनिवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने लाभुकों के अलावा खुदाई का कार्य कर रहे मजदूरों को निर्देश देते कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार गड्ढा खुदाई का कार्य शीघ्र पूरा करें, जिससे समय पर फलदार पौधे लगाये जा सके. वहीं, बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कुशमाहा पंचायत में 52 एकड़ व नारंगी पंचायत में 62 एकड़ में योजना के तहत फलदार पौधरोपण का कार्य चल रहा है. साथ ही लाभुकों और जेइ के साथ एइ को अविलंब कार्य पूरा कराने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया. मौके पार प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, एइ अजय तिर्की, जेइ उमेश कुमार के साथ रोजगार सेवक को संबंधित योजना के लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है