चितरा. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को एसपी माइंस चितरा कोलियरी के जमनीटांड़ पुनर्वास स्थल व चितरा बस्ती पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क स्थित ओबी डंप के पास हुए जल जमाव का जायजा लिया. इस दौरान कोलियरी के जीएम एके आनंद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं, विधायक ने कहा कि पुनर्वास स्थल में लूट मची है. कोलियरी में जितने भी अधिकारी आये, लोगों को भूल भुलैया में रखे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुनर्वास के जो मापदंड है. उसका लगभग 80 प्रतिशत खा जाते हैं. कहा कि पुनर्वास स्थल पर जो सुविधाएं होनी चाहिए वह नहीं हैं. कहा कि पुनर्वास स्थल पर स्कूल, मार्केट समेत अन्य सुविधाएं देनी चाहिए. ऐसा अभी तक एसपी माइंस में नहीं हुआ है. इसकी जांच राज्य व केंद्र स्तर पर जांच की जरूरत है. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी में 10 गज की दूरी पर ओबी डंप बना दिया गया है, जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. लोगों की फसलें नष्ट हो रही हैं. इस मामले को लेकर सावन के बाद डीसी से जांच करायी जायेगी. अभी सावन मेला में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोल डिस्पैच के सारे सिस्टम में लुट मचा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पत्थर को ढोकर कोयला बना दिया. कहा कि चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई कोलियरी के जीएम के कारण बंद है. वे सिर्फ अपने फायदे के लिए काम रहे हैं. राज्य के मुखिया का सख्त निर्देश दिया है. किसी तरह की ढिलाई नहीं होगी. जो वाजिब है वहीं होगा. कहा कि राज्य के मुखिया जानकारी हासिल कर रहे हैं, कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चितरा गेस्ट हाउस में जीएम एके आनंद, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, योगेश राय, केलू सिंह, विक्की भोक्ता, राजू दास, निर्मल मरांडी, बापी कोल आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: सारठ विधायक ने चितरा कोलियरी के पुनर्वास स्थल व जल जमाव का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है