22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों ने खान सुरक्षा का लिया जायजा

चितरा कोलियरी में शून्य दुर्घटना के साथ कोयला उत्पादन का दिया निर्देश

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में बुधवार को क्षेत्रीय स्तर पर द्विपक्षीय खान सुरक्षा निरीक्षण किया गया. इसमें दूसरे एरिया से आये आईएसओ के अधिकारियों व कॉरपोरेट लेवल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने विभिन्न खदानों का निरीक्षण कर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इसके पूर्व निरीक्षण करने पहुंचे सभी अधिकारियों का स्वागत कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद ने जीएम कक्ष में किया. साथ ही बैठक कर चितरा के बारे में जानकारी भी ली गयी. वहीं, आइएसओ के अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में एमडी नायक, अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. साथ ही कॉरपोरेट लेवल सेफ्टी बोर्ड मेंबर शबे आलम, जीतन मंडल, विकास दत्ता, श्री कांत सिंह, अनिल सिंह ने चितरा कोलियरी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जयकांत चौधरी ने बताया कि निरीक्षण करने आए अधिकारियों द्वारा कोलियरी के डिपार्टमेंटल कार्यों के साथ गिरजा खदान, तुलसी डाबर खदान, खून व दमगढ़ा में खनन कार्यों का निरीक्षण किया. इसके अलावा चितरा कोलियरी में कार्यरत शर्मा व एटीपीएल कंपनी की ओर से किये जा रहे खनन कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है. यह भी जांच की जाती है कि पिछले वर्ष की तुलना में कितना सुधार हुआ है और आगे क्या-क्या सुधार की जरूरत है?. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के पश्चात ऑब्जर्वेशन पॉइंट्स दिया जाता है. साथ ही कहा कि कोल इंडिया के नियमानुसार कोलियरी शून्य दुर्घटना के तहत कोयला उत्पादन करना है. इसे मेंटेन रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. मौके पर महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, क्षेत्रीय अभियंता अभिजीत दास, जगन्नाथ महतो, अभियंता राकेश रंजन, चिकित्सा अधिकारी विकास कुमार, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार आदि मौजूद थे. ————————– चितरा कोलियरी में क्षेत्रीय स्तर पर द्विपक्षीय खान सुरक्षा किया निरीक्षण चितरा कोलियरी में शून्य दुर्घटना के साथ कोयला उत्पादन का दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel