सारठ बाजार. प्रखंड सभागार में सोमवार को अंचलाधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने अंचलकर्मियों संग एक बैठक की. इस दौरान विवादित लंबित जमीन संबंधित मामलों की जांच कर मामले के जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं, सीओ मुंडा ने भूमि लगान वसूली की समीक्षा करते हुए राजस्व कर्मचारियों को अधिक से अधिक राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. कहा कि बीते दिनों क्षेत्र में तूफान, वर्षा, वज्रपात व आगजनी जैसे आपदा से लोगों के हुए नुकसान को सूचीबद्ध करते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे पीड़ितों को समय पर उचित मुआवजा मिल सके. मौके अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा, नाजिर फिलिप चौड़े, लिपिक ओमप्रकाश, राजस्व कर्मचारी रंजीत झा, इंजॉय होरो, त्रिलोचन पासवान, अमीन सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है