पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल में मंगलवार को विधायक शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने 429 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान कइ साइकिलों के दोनों चक्के में हवा नहीं और चैन व चक्के की फिटिंग भी अच्छे से नहीं थी. इसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए एजेंसी प्रतिनिधि संजय कुमार को कड़ी फटकार लगायी व साइकिल को अच्छे से फिटिंग कराने का निर्देश दिया. कहा कि साइकिल प्राप्त करने के बाद घर जाने के क्रम में अगर बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?. साइकिल में सबसे जरूरी जब ब्रक ही नहीं होगा तो बच्चे साइकिल को रोकेगा कैसे. उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधि को हिदायत देते हुए कहा कि आगे से जब भी साइकिल का वितरण हो तो साइकिल पूरी तरह से फिटिंग हो और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. अगली बार गड़बड़ी मिलने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा.
विधायक ने 429 बच्चों को दिया साइकिल-
विधायक ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा अष्टम में पढ़ने वाले एससी, एसटी व ओबीसी कोटि के कुल 429 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इसमें 187 छात्राएं व 242 छात्रों को साइकिल मिला. विधायक ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नति का पहिया योजना के तहत कक्षा अष्टम में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच सरकार द्वारा साइकिल दिया जाता है. बच्चे साइकिल का उपयोग कर अपने पढ़ाई मेें विशेष ध्यान दे सकेंगे. शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, अभिभावक भी शिक्षा का महत्व को समझते हुए बच्चों को शिक्षा दिलाने में विशेष ध्यान दें. मौके पर बीईईओ अमिताभ झा, बीपीओ नारायण मंडल, श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सनोज मंडल, विद्याकांत शुक्ला, अविनाश झा, जहीर अब्बास, शिक्षक परेश चंद्र राय, बीआरपी मनीलाल राय, सीआरपी अनन्त दास, कामदेव भंडारी के अलावे मुबारक अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, अमन त्रिवेदी बाजू, विवेक यादव, गौतम भंडारी, महताब अंसारी, सहायक अध्यापक अली हुसैन के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.हाइलार्ट्स: विधायक ने कल्याण विभाग की ओर से 429 छात्र-छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरणएससी, एसटी व ओबीसी कोटि के बच्चों को मिली साइकिलसाईकिल की फिटिंग पर नाराजगी जताते विधायक ने एजेंसी के प्रतिनिधि को लगाई कड़ी फटकार
साइकिल फिटिंग में गुणवत्ता का ध्यान रखने का दिया निर्देशकिसी भी साइकिल में नहीं था हवा, ब्रेक भी नहीं था दुरूस्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है