प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया पंचायत के रामपुर गांव में सोमवार को मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का उपयोग करने की शिकायत मिली. इसके बाद बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, एइ मनोज कुमार, जेइ दिपेन्द्र कुमार योजना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान बीडीओ ने डोभा निर्माण के लाभुक हिमांशु शेखर यादव, स्नेहलता हेंब्रम और टोरेलाल के डोभा निर्माण की जांच की. इस दौरान एक भी डोभा स्थल पर सूचना पट नहीं लगाया गया था. वही तीनों डोभा में पहले से गड्ढे किये हुए थे. उसी में डोभा निर्माण करते पाया गया. वहीं जिस डोभा में जेसीबी से निर्माण करने की सूचना थी, उस डोभा स्थल पर बीडीओ के आने की सूचना पर लाभुक द्वारा आनन फानन में मजदूर से जेसीबी मशीन से किये गये कार्य के निशान को हटा दिया गया था. जांच के दौरान बीडीओ ने रोजगार सेवक को डांट फटकार लगाते हुए जेइ को तीनों योजनाओं का काम बंद करने का निर्देश दिया. साथ रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा गया. हाइलाइट्स जेइ को तीनों योजनाओं को बंद करने का दिया निर्देश रोजगार सेवक से पूछा गया स्पष्टीकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है