सारठ बाजार. एसबीआइ सारठ शाखा में शाखा प्रबंधक भास्कर स्वरूप ने सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत नौ लाभुकों के बीच दो-दो लाख के चेक का वितरण किया. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के योजना के तहत नो लाभार्थी को दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है. लाभार्थी गोविंद पंडित सारठ ,आशा दिव्या मिश्रडीह, पाटन बीवी रणबांध, महादेव राणा पश्चिम करनाली, असलम मिर्जा बासमता, रतन मिर्धा नवादा, अनीशा कुमारी रतना, शुभम कुमार राणा रतना, मैनेजर मंडल राजरायडीह, शाहिदा खातून लकड़ाखोंदा के बीच शाखा प्रबंधक द्वारा दो-दो लाख चेक ने वितरण किया. शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देना मेरा कर्तव्य है. मौके पर फील्ड ऑफिसर कृष्ण मोहन दीपक, अकाउंटेंट धीरज क्रांति खा, बैंक कर्मी संजय कुमार, नवनीत कुमार, विजय कुमार, सीएसपी संचालक संजय मंडल, मोहन महरा, जटा शंकर झा, जितेंद्र प्रसाद, राहुल सिंह, अनिल कुमार मंडल, कंचन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है