पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीमती अनारकली प्लस टू हाइस्कूल से इंटर कॉमर्स में हसनैन अंसारी ने 418 अंक लाकर जिला टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. हसनैन अंसारी का जिला में आठवां स्थान है. उनके पिता मंसूर अंसारी बाहर काम करते हैं. जबकि मां रीना बीवी गृहिणी है. तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा हसनैन आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक सनोज मंडल ने बताया कि स्कूल से इंटर वाणिज्य संकाय से कुल 4 बच्चों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से दो बच्चों ने प्रथम श्रेणी व दो बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है. वहीं, जिला के टॉप टेन में स्थान बनाने पर स्कूल प्रबंधन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. ————— पालोजोरी अनारकली प्लस टू के छात्र हसनैन ने इंटर कॉमर्स में जिला टॉप टेन में बनायी जगह 418 अंक लाकर जिले में लाया आठवां स्थान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है