मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सिकटिया तालाब से शनिवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला. बताया जाता है कि तालाब काफी छोटा है. मृतक पीला फुल शर्ट और जींस पैंट पहना है. घटना की सूचना पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं किया. बताया जाता है कि शव तीन-चार दिन पुराना है. मृतक की हत्या की गयी है या उसकी मौत डूबकर हुई है यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा है. शव की पहचान के लिए पुलिस आसपास के ग्रामीणों से संपर्क कर रही है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक यूडी केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है