मधुपुर. श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासा भीड़ रही. वहीं, शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. साथ ही अंचल क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था. पूरे दिन महिला श्रद्धालुओं का आना जाना चालू रहा. शहर के वाहे गुरु शिव मंदिर, गिरि शिव मंदिर, श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी, चांदवारी शिव मंदिर, गड़िया शिव मंदिर, शेखपुरा, लालगढ़, सपाहा शिव मंदिर पिपरसोल स्थित बाबा दुबे मंदिर में सोमवारी को लेकर उत्साह का नजारा देखने को मिला. वहीं, हिंदू धर्म में सावन मास में सोमवारी का विशेष महत्व होता है. इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. सावन शुरू होते ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा. मंदिर के साथ घरों में भी रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया. बताया जाता है कि सावन की सोमवारी पर शिवलिंगों का दूध, जल से अभिषेक किया गया और पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की गयी. इस दौरान मंदिरों में घंटी से भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा. हाइलार्ट्स: दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ मंदिरों में घंटी और भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण रहा भक्तिमय मधुपुर में श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है