23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा: कोयला ढुलाई बाधित रहने से 4.20 करोड़ रुपये का नुकसान : जीएम

चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग टांसपोर्टिंग चालू कराने को लेकर जेसीसी मीटिंग आयोजित

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई जल्द चालू कराने को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने आवश्यक जेसीसी मीटिंग आयोजित की है. इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद ने उपस्थित जेसीसी सदस्यों से जल्द ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने को लेकर सहयोग करने की अपील की. बैठक में उपस्थित सभी जेसीसी सदस्यों ने एक स्वर में सहयोग करने की बात कही. साथ ही कहा कि मंगलवार को सभी जेसीसी मेंबर जामताड़ा जिला के उपायुक्त से मिलेंगे और संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर कर कोयला ढुलाई चालू कराने का आग्रह करेंगे. इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई पिछले छह दिनों से बाधित है, जिससे कोलियरी को अब तक लगभग चार करोड़ 20 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गत 12 जुलाई को कोयला धुलाई चालू कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें कोलियरी अधिकारी के साथ जामताड़ा जिला के पुलिस-प्रशासन व डंपर एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया था. बैठक में कोयला ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने को लेकर सहमति बनी थी. उसमें यह भी सहमति बनी थी कि छह चक्का वाहन के साथ 10 चक्का वाहन भी कोयला ढुलाई करेंगे. इसके बाद डंपर एसोसिएशन में शामिल डंपर चालक मुकर गए. जिससे कोलियरी को भारी नुकसान हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा डंपर एसोसिएशन के सदस्य सिर्फ छह चक्का वाहन से ही कोयला ढुलाई करना चाहते हैं. महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि टेंडर में 10 चक्का वाहन से कोयला ढुलाई करने की बात कही गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जेसीसी के प्रतिनिधि मंडल जामताड़ा जिले के उपायुक्त से मिलकर जल्द कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. मौके पर कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी समेत, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. जबकि श्रमिक संगठन की ओर से योगेश राय, मनोज तिवारी, श्याम सुंदर तिवारी, अभिषेक कुमार, वरुण सिंह, बलदेव महतो, जिया राम महतो, गुरुदेव भंडारी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जामताड़ा उपायुक्त को संयुक्त रूप से सौंपा जायेगा ज्ञापन

चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग टांसपोर्टिंग चालू कराने को लेकर जेसीसी मीटिंग आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel