संवाददात, देवघर : झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार के नेतृत्व शनिवार को देवघर जिला झासा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मिला और मांग पत्र सौंपा. इस दौरान झासा के सदस्यों ने कहा कि श्रावणी मेले में राज्य के सभी जिलों से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति देवघर में की जाती है और उनके आवासन और खाने की व्यवस्था को लेकर हमेशा से समस्या रही है. इसे लेकर चिकित्सकों में काफी रोष व्याप्त रहता है. उन्होंने उपायुक्त से इस व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है. वहीं सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ शरद कुमार व उपाधीक्षक सह झासा जिला सचिव डॉ प्रभात रंजन ने उपायुक्त से सदर अस्पताल के ओपीडी से मुख्य भवन में स्थित इमरजेंसी तक एक शेड निर्माण की मांग की है, ताकि बारिश व गर्मी में मरीज को इमरजेंसी तक आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इन मांगों पर विचार करने का उपायुक्त ने आश्वासन दिया है. मौके पर जिला झासा के उपाध्यक्ष डॉ संचयन, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनिल कुमार, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ रवि कुमार थे. हाइलाइट्स चिकित्सकों की परेशानी को लेकर झासा ने उपायुक्त को दिया मांग पत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है