प्रतिनिधि, जसीडीह. आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने सोमवार की रात को स्टेशन परिसर से तीन युवकों को चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ पकड़ा. तीनों युवक कांवरिये के ड्रेस में थे. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के कालीटोला थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह, अजय सिंह व बीरभूम जिला के कोरासुर थाना क्षेत्र के पचरा गांव निवासी विजय माली के पास से चार मोबाइल बरामद किया. वहीं आरोपितों व बरामद सामान को जीआरपी को सौंप दिया. आरपीएफ एएसआइ कमलेश कुमार ने जीआरपी में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. जीआरपी ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दर्ज मामले में जिक्र है कि सोमवार को श्रावणी मेला के दौरान स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गयी थी. स्टेशन में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ व जीआरपी पुलिस की ओर से निगरानी की जा रही थी. आरपीएफ कर्मी अमरजीत कुमार, संतोष कुमार के साथ सादे कपड़ों में तैनात थे. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन नंबर 13021 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन रुकते ही देखा कि तीन युवक कांवरियों के ड्रेस में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. आरपीएफ कर्मी व जीआरपी पुलिस कर्मी को पास आता देखकर अचानक भागने लगे. लेकिन जीआरपी कर्मी रंजीत यादव व अन्य ने पीछा कर आरोपितों को पकड़ लिया. इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले गये और तलाशी ली गयी, जिसमें चार मोबाइल बरामद हुए. बरामद मोबाइल के बारे में आरोपित कुछ नहीं बता सके. इसके बाद आरोपी को जीआरपी को सौंपा गया और कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है