प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर हाट मैदान में श्रीश्री 1008 गायत्री महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा में 1351 कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्रा पूजा स्थल से होते हुए रानी तालाब पहुंचा. इस दौरान विधि विधान पूर्वक कलश में जल भरकर सभी कन्याएं चकरमा गांव होते हुए.मोहनपुर हाट से घाघरा गांव पहुंचीं और वहां से पूजा स्थल तक पहुंची. इसके बाद यज्ञ मंडप पर कलश की स्थापना की गयी. गायत्री यज्ञ में लगातार तीन दिनों तक हवन व पूजन का कार्यक्रम चलेगा. वहीं संध्या में हरिद्वार से आये संतों की ओर प्रवचन होंगे, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर विधायक सुरेश पासवान, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार मंडल, नंदलाल यादव, संजय गुप्ता, डॉ कैलाश मंडल, मुकेश मंडल, विनोद पाठक, गंगाधर रजक, प्रमोद यादव, शैलेश मिश्रा, वरुण राउत, संतोष कुमार यादव, मुखिया रंजीत प्रधान, शिवकुमार यादव, दिनेश राउत, संजय मंडल, बद्री सिंह, भोला गुप्ता, बबलू घोष, सिकंदर राउत, मनोज झा, अभिषेक ठाकुर समेत पूजा कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है