Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: श्रावणी मेले में एक से बढ़कर एक शिवभक्त विभिन्न वेशभूषा और अनोखे कांवर के साथ बाबा नगरी आ रहे हैं. इसी बीच आज शुक्रवार की सुबह करीब 400 कांवरिये 54 किलो चांदी से तैयार 54 फीट लंबा कांवर लेकर बाबा धाम पहुंचे. यह अनोखा कांवर बाबा नगरी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 400 कांवरिये यह अनोखा कांवर लेकर पटना सीटी के मारूकगंज से निकले हैं.
करोड़ों की लागत से बना है कांवर

कांवर लेकर चल रहे विनोद बाबा ने बताया कि वह 2008 से प्रतिवर्ष यह अनोखा कांवर लेकर चलते हैं. इस कांवर में बैद्यनाथ धाम का मंदिर, बाबा भोलेनाथ के पूरे परिवार की प्रतिमा समेत मां दुर्गा, मां काली, मां लक्ष्मी, राधा-कृष्ण एवं गणेश जी की चांदी से बनी प्रतिमा है. इस कांवर को करीब एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. प्रत्येक वर्ष कांवर में और चांदी सहित अन्य चीजों को लगाकर सजाया जाता है.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela: आखिर क्यों हर कांवरिया भैरव मंदिर में टेकता है माथा, बिना दर्शन कांवर यात्रा अधूरी!
रांची में बड़ा हादसा! भर-भराकर गिरी स्कूल की छत, एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Shravani Mela: बाबा मंदिर में बांग्ला सावन की शुरुआत, अनोखे बेलपत्रों की प्रदर्शनी से सजा मंदिर