प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर दुमका लाइन के रेलवे ओवरब्रिज के समीप रविवार की सुबह मैजिक वाहन के चालक ने टोटो में धक्का मार दिया. इससे टोटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में टोटो सवार कांवरिया मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र निवासी सुनिता बर्मन व भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं टोटो सवार कांवरिया हरिशंकर लोहनी सहित टोटो चालक व दो अन्य व्यक्ति हो हल्की चोट आयी तथा वे प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराने की बात कह कर निकल गये. जानकारी के अनुसार, सभी व्यक्ति देवघर से टोटो में सवार होकर जसीडीह रेलवे स्टेशन जा रहा थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर पीछे से आ रहे अज्ञात मैजिक वाहन ने टोटो में धक्का मार दिया और मैजिक लेकर फरार हो गया. इधर, सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. घटना में टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है