सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के एनएच- 114 ए पर रानीगंज खैरबनी गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर को मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक को रगड़ते हुए करीब 50 फीट तक ले गया. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर घायल का स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है. घायल को बेहोशी हालत में इलाज के लिए देवघर ले गया. प्रत्यादर्शियों ने घायल करौं थाना क्षेत्र के बसकुपी गांव के बद्री मंडल (58 वर्ष) के रूप में पहचान की गयी. बताया गया कि बद्री मंडल बसकुपी से बाइक से बेटी घर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कोल्हड़िया गांव जा रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर सारठ थाना पुलिस पहुंची और ट्रक ओर बाइक को जब्त कर थाना लाया और मामले की जांच में जुटी गयी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है