संवाददाता, देवघर : झारखंड के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री संजय यादव अपने परिवार संग मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ, माता पार्वती, मां काली समेत अन्य देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर में विशेष संकल्प लेकर उन्होंने बाबा और माता पार्वती के बीच गठबंधन कर सुखी वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की. पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने बताया कि आज उनके विवाह की वर्षगांठ है, इसलिए वे किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं देंगे. हालांकि, उन्होंने देवघर में किराये के भवन में संचालित हो रहे इएसआइ अस्पताल को लेकर कहा कि राज्य की सभी ऐसे इएसआइ अस्पतालों की समीक्षा कर उन्हें जल्द ही अपने स्थायी भवन में स्थानांतरित किया जायेगा. बाबा मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर मंत्री ने कहा कि ये सभी बाबा के सच्चे सेवक हैं, जो साल भर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहते हैं. सरकार इन कर्मचारियों को लेकर गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन कर्मचारियों को अभी तक इएसआइ की सुविधा नहीं मिली है, उन्हें नियमपूर्वक कवर कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. इस अवसर पर मंत्री की पत्नी सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा. मौके पर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है