वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के वीआइपी चौक के समीप साहेब पोखर रोड में गुरुवार रात दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी. मार्बल उतारने के दौरान बड़ा टुकड़ा पेट पर गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर की पहचान 30 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में की गयी, जो कुंडा थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. आशीष का शव देख पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, साहेब पोखर रोड में गुरुवार रात को मालवाहक ट्रक से एक मजदूर मार्बल का बड़ा टुकड़ा उतार रहा था. उस क्रम में अनियंत्रित होकर मार्बल का बड़ा टुकड़ा सहित उक्त मजदूर नीचे गिर पड़ा और मार्बल का बड़ा टुकड़ा उसके पेट पर जा गिरा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य साथी मजदूरों की मदद से रात में ही मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि आशीष घर का इकलौता कमाने वाला था. उसे एक डेढ़ साल का पुत्र है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स कुंडा थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव का रहनेवाला था मृतक नगर थानांतर्गत वीआइपी चौक के समीप साहेब पोखर रोड की घटना घर का इकलौता कमाने वाला था आशीष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है