23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ से लाइव : सुबह में हर घंटे ढाई से तीन हजार कांवरियों ने किया दुम्मा गेट से प्रवेश

सावन की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ पर कांवरियों का जत्था पूरे उत्साह के साथ दिन भर चलता रहा. सुबह चार बजे से कांवरियों की रफ्तार बढ़ गयी.

संवाददाता, देवघर : सावन की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ पर कांवरियों का जत्था पूरे उत्साह के साथ दिन भर चलता रहा. सुबह चार बजे से कांवरियों की रफ्तार बढ़ गयी. सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर आ रहे कांवरिये झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा स्थित टोल गेट से पर्चा लेकर आगे बढ़ रहे थे, यहां आने वाले कांवरियों की गिनती हो रही थी. सोमवारी पर सुबह में हर घंटे से ढाई से तीन हजार तक कांवरिये झारखंड गेट दुम्मा प्रवेश करते रहे. इस दौरान सुबह तीन से चार बजे तक 2438 कांवरिये, सुबह चार से पांच बजे तक 3416, सुबह पांच से छह बजे तक 3319 व सुबह छह से सात बजे तक 3605 कांवरिये प्रति घंटे कांवरियों का आगमन हुआ. वहीं आठ बजे के बाद कांवरियों के फ्लो में कमी आयी व एक हजार से 1200 प्रति घंटे कांवरिये आने लगे. कांवरियों के फ्लो को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कर कांवरियों को धैर्य के साथ बाबा नगरी ओर आगे बढ़ने की अपील की जा रही थी. साथ ही कहा जा रहा था कि आराम से चलने के बाद भी कांवरियों को सुगम तरीके से जलार्पण किया जायेगा.

हाथ-पैर में बेड़ियां बांधकर पहुंचा जहानाबाद का कैदी बम

पहली सोमवारी को डाक बम भी बड़ी संख्या में देवघर पहुंचे. सोमवारी को डाक कांवरियों के लिए विशेष सुविधा नहीं रहने के बाद भी डाक बम तेजी से बाबा नगरी की ओर बढ़ते रहे. डाक बम को कई सेवा शिविर के कर्मी सहारा देकर आगे बढ़ने में मदद करते रहे. इसी क्रम में एक डाक बम हाथ-पैर में बेड़ियां बांधकर बाबाधाम की ओर बढ़ता दिखा. यह भक्त सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. चलते-चलते डाक बम शंभु कुमार ने बताया कि उनका घर बिहार के जहानाबाद जिले के किनारा गांव में है. वह कोई कैदी नहीं है, बल्कि बाबा बैद्यनाथ के भक्त हैं. अचानक मन में ख्याल आया कि इस जीवन में अगर कोई भूल हुई है तो हाथ-पैर में बेड़ियां लगाकर बाबा के दरबार में क्षमा याचना करेंगे. शंभु ने बताया कि वह रविवार की शाम गंगा जल उठाया था व सुबह आठ बजते-बजते दुम्मा पहुंच गया. इस बीच कुछ दूरी तक शंभु को सेवा शिविर के कर्मियों ने सहारा भी दिया.

हाइलाइट्स

सुबह आठ बजे के बाद कम हुआ कांवरियों का प्रवाह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel