पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम के साथ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा निकाली गयी. पालोजोरी बाजार के दो जगहों ब्लॉक रोड व सारठ रोड से आकर्षक रथ निकाली गयी. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस रथ यात्रा में हिस्सा लिया. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ रथ में सवार होकर पालोजोरी बाजार का भ्रमण किया और भक्तों को अपना दर्शन दिया. इस दौरान रंग दल के कलाकार आकर्षक वेष-भूषा व देव-देवी की रूप धारण कर लोगों को आशीष दिया. पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने खिंचा रथ-भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ यात्रा में सारठ के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह भी शामिल हुए और भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलभद्र के समक्ष मत्था टेकर कर आशीर्वाद लिया. इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को खींचा. रथ के संचालन में अक्षय दास व सनात दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रथ यात्रा में पश्चिम बंगाल के रंग दल के कालाकारों ने अपनी नृत्य व गायन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने खींचा रथ कलाकारों ने प्रस्तुत किया आकर्षक झांकी नृत्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है