पालोजोरी. बीडीओ अमीर हमजा द्वारा प्रखंड प्रमुख उषा किरण मरांडी के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है. पंचायत समिति सदस्यों ने लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी बीडीओ के स्थानांतरण व निलंबन की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसके माध्यम से प्रमुख उषा किरण मरांडी ने कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ बीडीओ ने जिस तरह का व्यवहार किया है उससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची. इस दौरान बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रमुख ने यह भी कहा कि जब तक बीडीओ का तबादला या निलंबन नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे. जानकारी हो कि बीडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन बुधवार से ही शुरू हुआ है जो अब तक जारी है. इधर, पंचायत समिति सदस्यों व बीडीओ के बीच सुलह के प्रयास भी कुछ लोग कर रहे हैं, लेकिन प्रमुख का कहना है कि जिस तरह से पंचायत समिति सदस्यों के साथ बीडीओ ने व्यवहार किया है उन परिस्थितियों के आधार पर समझौता नहीं हो सकता. ——– पालोजोरी बीडीओ के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी निलंबन व स्थानांतरण की मांग पर हैं अडिग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है