मधुपुर. शहर के भगत सिंह पर शनिवार को भाजयुमो नगर इकाई के तत्वावधान में अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा के नाम पर एडवांस हेल्थ क्लिनिक किये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा के विभिन्न मंच मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के फैसले की निंदा किया. मौके पर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज ने इस निर्णय को झारखंड की आत्मा और आदिवासी अस्मिता पर प्रहार बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड के निर्माता और आदिवासियों के हितैषी थे. उन्होंने नाम परिवर्तन को राजनीतिक तुष्टिकरण व सांस्कृतिक अपमान करार देते हुए सरकार से तीन मांगें रखी. जिनमें अटल जी के नाम की पुनर्बहाली, आदिवासी अस्मिता का सम्मान व राजनीतिक स्वार्थ के लिए आदिवासी प्रतीकों का अपमान बंद किया जाये. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी, सत्यम, अशोक गोंड, अमिताभ गुप्ता, पिंटू चौधरी, सत्यम भैया, अमिताभ गुप्ता, सौरभ यादव, कुंदन कुमार, रोहित घटवाल, रोहित कुमार, अजय पांडे, नंदू वर्मन, रोशन कुमार, सोनू कुमार, दीपक दास, आशीष राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है