मधुपुर. पुलिस ने पसिया में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ समद शेख नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वह चोरी का बाइक चला रहा है. पकड़ा गया आरोपी बाइक के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दे पाया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन और बाइक नेमुआबाद गांव से बरामद किया गया. इसके अलावा अलग-अलग सघन जांच में पुलिस को और 12 बाइक जब्त किया. पूछताछ में मंसूर शेख का नाम सामने आया है. पुलिस उसे तलाशी रही है. साथ ही पुलिस जब्त सभी बाइक की सत्यापन किया जा रहा है. बाइक की सत्यापन जिला परिवहन विभाग से की जा रहीं है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है