24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि पर पर्यटन विभाग निकालेगा शिव बारात, सांसद निशिकांत दुबे बोले- 15-16 को करेंगे साजिश का खुलासा

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर इस वर्ष पर्यटन विभाग की ओर से शिव बारात निकाली जायेगी. इस पर गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दिया है. कहा है कि वह इसके पीछे की साजिश का जल्द खुलासा करेंगे.

Maha Shivratri 2025 Shiv Barat: बाबा बैद्यनाथधाम में इस बार महाशिवरात्रि पर झारखंड का पर्यटन विभाग भव्य शिव बारात निकालने की तैयारी में जुट गया है. शिव बारात की भव्यता, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने ऐसा निर्णय लिया है. यह जानकारी उपायुक्त विशाल सागर ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग से उन्हें आदेश मिला है कि शिव बारात की भव्यता बनी रहे, इसके लिए व्यापक तैयारी के साथ आयोजन करवायें. उन्होंने जानकारी दी कि शिव बारात देवघर का एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होते हैं.

एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं का लेंगे सहयोग – उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि शिव बारात को भव्य बनाने के लिए विभिन्न एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य संगठनों का सहयोग भी लिया जायेगा. डीसी ने कहा कि महाशिवरात्रि को हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु शिव बारात देखने बाबाधाम पहुंचते हैं. इसलिए जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम करेगा. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल बारात की भव्यता बढ़ेगी, बल्कि अधिक संख्या में पर्यटकों के आने की भी उम्मीद है.

2 साल से गोड्डा सांसद की देख-रेख में हो रहा था आयोजन

पिछले 31 वर्षों से शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े की अध्यक्षता में शिव बारात निकाली जाती थी. कोविड के बाद पिछले 2 वर्षों से शिव बारात का आयोजन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की देख-रेख में हो रहा था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सांसद ने कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे साजिश का खुलासा

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, ‘सरदार पंडा जी की लड़ाई ने देवघर बाबा बैद्यनाथ जी मंदिर का सरकारीकरण कर दिया. अब शिव बारात भी देवघरवासियों के हाथ से निकलकर सरकार के पास चला गया. इसके पीछे की साजिश का खुलासा 15-16 फरवरी को देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में करूंगा. जय शिव.’

इसे भी पढ़ें

धनबाद की उपायुक्त ने खायी डीइसी और अल्बेंडाजोल की गोली, शुरू किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

झारखंड को मिले 28306 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, मुख्य सचिव बोलीं- उद्योगपतियों को दें बेहतर माहौल

महाकुंभ से रांची लौट रही कार ने हजारीबाग में 2 ट्रकों को मारी टक्कर, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही बस पलामू में पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel